NALANDA: कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। बढ़ते संक्रमण से कई लोग बीमार हो गये है तो वही कईयों की जान इस महामारी ने ले ली है। नालंदा के हरनौत रेल कोच कारखाना में कार्यरत टेक्नीशियन की कोरोना से मौत हो गयी। पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। मौत की सूचना मिलने के बाद रेल कोच कारखाना में काम करने वाले कामगारों ने जमकर हंगामा मचाया।
इलाज में कोताही का आरोप लगा कामगारों ने अधिकारियो के साथ मारपीट की। वही महिला टेक्नीशियन के साथ भी बदसलूकी की। इस दौरान एक मीडिया कर्मी का मोबाइल छीन लिया गया। रेल कोच कारखाना परिसर में इस दौरान कामगारों के हंगामे से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गौरतलब है कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद टेक्नीशियन को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया गया था जहां उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी।