1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 01:08:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है वही कोरोना से मौत के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। राजधानी पटना में दो लोगों की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। PMCH के रिटायर्ड डॉक्टर ललन प्रसाद और बिशप स्कॉट स्कूल के प्रबंध निदेशक शैलेश प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत हो गयी।
पटना के PMCH के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. ललन प्रसाद की मौत हो गई। बताया जाता है कि डॉ. ललन प्रसाद को अस्पताल में ना तो बेड मिल सका और ना ही ऑक्सीजन जिसके कारण उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया। सरकारी से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम तक का चक्कर लगाते रहे लेकिन कहीं भी उनको बेड नहीं मिला। वहीं बिशप स्कॉट स्कूल के प्रबंध निदेशक शैलेश प्रसाद सिंह की भी कोरोना से मौत हो गई। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।