कोरोना का कहर जारी: दिल्ली में आज से एक हफ्ते का कर्फ्यू, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

कोरोना का कहर जारी: दिल्ली में आज से एक हफ्ते का कर्फ्यू, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मुंबई सहित कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में स्थिति और खराब होती जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन-दवाओं की कमी के बीच दिल्ली में संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्लीे में रहने वाले लोग सबसे तेज गति से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसी समस्या को लेकर आज एक अहम बैठक की गई। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्य सचिव विजय देव शामिल हुए। बैठक के कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की गई।


राजधानी में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते दिल्ली में एक हफ्ते का कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू आज रात से अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल तक रहेगा। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि सोमवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की मीटिंग हुई जिसके बाद सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया।


दिल्ली में लगे इस एक हफ्ते के कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी इसी तरह की व्यवस्था की गई थी।


गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में कुल 25462 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,941 पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।