पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 11:31:58 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : कोरोना के चौथे लहर की आशंका के बीच बिहार का गया जिला हॉट- स्पाट बना हुआ है। यहां पिछले एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। दरअसल, यहां तीन दिवसीय एक पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे कालचक्र पूजा कहा जाता है। यह पूजा बौद्ध धर्म को मानने वालो के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण इस पूजा में शामिल होने खुद तिबब्ती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा गया पहुंचे हुए हैं। वहीं, इनके आगमन से यहां लोगों का जमावड़ा भी जमकर लग रहा है। जिसके कारण यह आशंका जताई जा रही है कि, जिस रफ़्तार में यहां अबतक कोरोना के मरीज मिले हैं उससे अगला कोरोना हॉटस्पाट यही हो सकता है।
दरअसल, कोरोना की आशंकित चौथी लहर में विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय लहर का कारण बोधगया में लगा जमावड़ा बनेगा। प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं। इनमें तीन स्थानीय लोगों के अलावा अधिकतर विदेशी हैं। जिसके बाद अब ताजा जानकारी जो मिल रही है, उसके मुताबिक गया जिले से बैंकाक निवासी एक संक्रमित पटना आ गया। गया के सिविल सर्जन से सूचना मिलते ही पटना की सर्वेलांस टीम उनकी खोजबीन में लग गई। जिसके बाद काफी मश्कत के बाद यह व्यक्ति सर्वेलांस टीम के हाथ आई।
बताया जा रहा है कि, यह संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यह गया दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। उन्हें पटना से बैंकाक वाया दिल्ली जाना था। लेकिन, फिलहाल इनके संक्रमित होने के कारण उक्त व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही पटना की सर्वेलांस टीम ने गेस्ट हाउस के केयरटेकर से उनके संपर्क में आए लोगों की सूची मांगी लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। संपर्क में आए गेस्ट हाउस के रसोइये का नमूना लेकर जांच को भेजा गया है।
गौरतलब हो कि, कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 के ने देश में दस्तक दे दी है। इसके बावजूद पटना के भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई एहतियात देखने को नहीं मिल रहा है। अधिकतर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है। जबकि प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित मिले हैं।