ब्रेकिंग न्यूज़

Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें... Bihar Police : बिहार पुलिस का गजब खेल ! SC-ST एक्ट की धारा लगाना ही भूल गई टीम; जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Mirai OTT Release Date: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब ओटीटी पर आने को तैयार, जाने कब और कहां होगी रिलीज?

कोरोना का हॉटस्पॉट बना बोधगया, दलाई लामा के कार्यक्रम में आया संक्रमित युवक भागकर पहुंचा पटना

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 11:31:58 AM IST

कोरोना का हॉटस्पॉट बना बोधगया, दलाई लामा के कार्यक्रम में आया संक्रमित युवक भागकर पहुंचा पटना

- फ़ोटो

GAYA : कोरोना के चौथे लहर की आशंका के बीच बिहार का गया जिला हॉट- स्पाट बना हुआ है। यहां पिछले एक सप्ताह के अंदर 10 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। दरअसल, यहां तीन दिवसीय एक पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे कालचक्र पूजा कहा जाता है। यह पूजा बौद्ध धर्म को मानने वालो के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण इस पूजा में शामिल होने खुद तिबब्ती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा गया पहुंचे हुए हैं। वहीं, इनके आगमन से यहां लोगों का जमावड़ा भी जमकर लग रहा है। जिसके कारण यह आशंका जताई जा रही है कि, जिस रफ़्तार में यहां अबतक कोरोना के मरीज मिले हैं उससे अगला कोरोना हॉटस्पाट यही हो सकता है। 


दरअसल, कोरोना की आशंकित चौथी लहर में विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय लहर का कारण बोधगया में लगा जमावड़ा बनेगा। प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं। इनमें तीन स्थानीय लोगों के अलावा अधिकतर विदेशी हैं। जिसके बाद अब ताजा जानकारी जो मिल रही है, उसके मुताबिक गया जिले से बैंकाक निवासी एक संक्रमित पटना आ गया। गया के सिविल सर्जन से सूचना मिलते ही पटना की सर्वेलांस टीम उनकी खोजबीन में लग गई। जिसके बाद काफी मश्कत के बाद यह व्यक्ति सर्वेलांस टीम के हाथ आई। 


बताया जा रहा है कि, यह संक्रमित व्यक्ति वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यह गया दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। उन्हें पटना से बैंकाक वाया दिल्ली जाना था। लेकिन, फिलहाल इनके संक्रमित होने के कारण उक्त व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही पटना की सर्वेलांस टीम ने गेस्ट हाउस के केयरटेकर से उनके संपर्क में आए लोगों की सूची मांगी लेकिन उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। संपर्क में आए गेस्ट हाउस के रसोइये का नमूना लेकर जांच को भेजा गया है। 


गौरतलब हो कि, कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 के ने देश में दस्तक दे दी है। इसके बावजूद पटना के भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई एहतियात देखने को नहीं मिल रहा है। अधिकतर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है। जबकि प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित मिले हैं।