कोरोना का असर: बैंकों में अब 31 मई तक 4 घंटे ही होंगे काम, 2 बजे तक ही खुले रहेंगे बैंक

कोरोना का असर: बैंकों में अब 31 मई तक 4 घंटे ही होंगे काम, 2 बजे तक ही खुले रहेंगे बैंक

PATNA: कोरोना का असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ रहा है। इसे लेकर बैंकों में अब 31 मई तक 4 घंटे ही काम होंगे। दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खुले रहेंगे। यदि बैंक में पैसे जमा करना हो या निकासी करनी हो तो 2 बजे से पहले ही कर लें। 

 

कोरोना को लेकर सभी बैंकों में 31 मई तक दोपहर 2 बजे तक ही कामकाज होगा। बिहार में लॉकडाउन की अवधि में विस्तार के बाद यह फैसला लिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्य अवधि में कमी की गई थी। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 15 मई तक बैंकिंग कार्यकाल ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया था। इसी को बढ़ाकर अब 31 मई कर दिया गया है। 


नए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि बैंकों के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में कार्यरत रहेंगे। कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अभी सतर्कता और एहतियात बहुत जरूरी हैं। सभी को इसका पूरा ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसा करके ही कोरोना जैसी इस भयानक महामारी से निपटा जा सकता है और कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकता है।