कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 2.95 लाख से ज्यादा नए मरीज, 2023 मौतें

कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 2.95 लाख से ज्यादा नए मरीज, 2023 मौतें

DESK : देश में बीते 24 घंटे के अन्दर कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. 2 लाख 95 हजार से अधिक नए मामले सामने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. एक दिन में कोरोना के नए मामले और मौत का यह रिकॉर्ड है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में हर रोज 5 लाख केस सामने आ सकते हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 नए केस सामने आए हैं और 2 हजार 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है, जिसमें से 182,553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय देश में एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है और अब तक 1,32,76,039 लोग रिकवर कर चुके हैं.


देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 97 नए मामले आए, जबकि कोरोना के चलते 519 लोगों की जान गई.वहीं, दिल्ली, यूपी, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भी तेजी से रिकॉर्ड मरीज मिलने का सिलसिला जारी है.