DESK : कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
पूरा मामला महाराष्ट्र के नागपुर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की है, जहां शुक्रवार की रात एक कोविड-19 अस्पताल में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई. आग लगने के बाद अस्पताल में से भर्ती 27 मरीजों को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है.
नागपुर के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
बताया जा रहा है कि शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई. रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गयी. अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया, 'अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग की शुरुआत हुई. दूसरी मंजिल तक ही आग सीमित रही और आगे नहीं फैल पायी. उन्होंने बताया कि यह गैर कोविड अस्पताल है.'