एम्स निदेशक का बयान- जून-जूलाई में चरम पर होगा संक्रमण, कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी

एम्स निदेशक का बयान- जून-जूलाई में चरम पर होगा संक्रमण, कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी

DELHI : कोरोना के कहर के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को कहा कि जून और जुलाई महीनों में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर होगा.

 इस दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आएंगे. हालांकि चरम पर पहुंचने के बाद संक्रमण में गिरावट दर्ज की जाएगी. एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि कई देशों का ग्राफ यही कहता है. उन्होंने कहा कि अभी भी जांच और संक्रमितों का अनुपात पहले जैसा ही है. उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.


एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ गुलेरिया ने कहा कि इतनी जल्दी कोरोना खत्म होने वाला नहीं है. हमे कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. अभी लड़ाई लंबी चलने वाली है. कोरोना से जंग जीतना है तो हमें खुद में कई बदलाव लाने होंगे.