कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का किया जाएगा कोरोना टेस्ट

PATNA :पटना प्रमंडल के अब कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जिसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम को निर्देश दे दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.

 उन्होंने सभी डीएम को स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने और नियमित मॉनिटरिंग कराने का भी निर्देश दिया है, ताकि कंटेनमेंट जोन मुक्त होने के बाद एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले.

 इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि पटना प्रमंडल में गुरुवार को 13570 लोगों की कुरोना जांच हुई. पटना जिले में 3958, रोहतास में 3334, बक्सर में  2032, नालंदा में 1847 और भोजपुर में 1584 लोगों की जांच हुई. और तेजी से जांच हो इसके लिए लगातार समीक्षा भी की जा रही है. उन्होंने खुद ही लोगों से पास के स्वास्थ केंद्र पर जाने की अपील की है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था और कुशल प्रबंधन के कारण कोरोना मरीज प्रतिदिन तेजी से ठीक हो रहा है, गुरुवार को पटना प्रमंडल में 540 लोग ठीक हुए हैं.