DELHI: 2024 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस को नई संजीवनी दे दी है। कई राज्यों में मिली बढ़त से पार्टी नेताओं में भारी उत्साह है और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। शनिवार की शाम लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस ससंदीय दल का नेता चुन लिया गया।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त के बाद कांग्रेस को नया जीवन मिला है। दिल्ली में शनिवार को पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसदीय दल के नेता के तौर पर सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव लाया, जिसके बाद सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव लाया गया, जिसपर सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगाई हालांकि राहुल गांधी ने फैसला लेने के लिए समय मांगा है हालांकि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल का कहना है कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का पद संभालना ही होगा, पार्टी के लोग उन्हें उस पद पर देखना चाहते हैं।