DESK : दीपावली पर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विरत कोहली अपने फैन्स को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो मेसेज शेयर किया था जिसमें उन्होंने पटाखे न जलाने की अपील की थी. इस मेसेज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह संदेश पसंद नहीं आया और ट्विटर पर #अनुष्का_अपना_कुत्ता_संभाल ट्रेंड करने लगा था. अब इस मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने भी ट्वीट किया जिसके कारण वो विवादों के घेरे में आ गए हैं.
उदित राज ने अपने ट्वीट में कप्तान कोहली के अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद अनुष्का और विरत के फैन्स उनपर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने का सिलसिला शुरू हो गया. बाद में उदित राज ने अपने उस ट्वीट की सफाई में एक और ट्वीट किया. सफाई वाली उस ट्वीट में उदित राज विरत की प्रशंसा करते नजर और उन्होंने कहा कि उनकी ट्रोलिंग में सरकार की मौत सहमती है.
अपने पहले ट्वीट में उदित राज में लिखा था- 'अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नहीं है. कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नहीं. कोहली ने तुम लुच्चे,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं. तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहां के मूल निवासी हो कि नहीं?'
इस ट्वीट के बाद उदित राज इतने ट्रोल हुए कि उन्हें इसके सफाई में एक और ट्वीट करने पड़ा जिसमें उन्होंने लिखा- विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियां देना शुरू कर दी. हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो. इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नहीं हुई. ये इंसान नहीं हो सकते. कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं. कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नहीं.