ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर!

कांग्रेस नेता ललन का बड़ा आरोप, नीतीश राज में बने हाईवे में हुई जमकर लूट, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बेईमानी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Sep 2021 07:21:13 PM IST

कांग्रेस नेता ललन का बड़ा आरोप, नीतीश राज में बने हाईवे में हुई जमकर लूट, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बेईमानी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने बिहार की नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. ललन कुमार ने आरोप लगाया है कि अमरपुर-अकबरपुर स्टेट हाईवे में जमकर लूट हुई है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सारी सच्चाई सामने आ जाये. 


बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने अमरपुर-अकबरपुर स्टेट हाईवे के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि बीते 25 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 4 बड़े स्टेट हाईवे का उद्घाटन किया. इसमें अमरपुर-अकबरपुर स्टेट हाईवे 85 भी शामिल है. 29.3 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस हाईवे को तकरीबन 220 करोड़ की लागत से बनाया गया. इसमें शिकायत मिली कि सड़क कई जगह से फटी है, जिसमें पानी भरा हुआ है. सड़क किसी भी तरीके से जनता के लिए खोले जाने लायक नहीं थी मगर भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार ने इसे खोल दिया.



ललन कुमार ने कहा कि हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी बीएसआरडीसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए और इसमें हुए भ्रष्टाचार की जांच आर्थिक अपराध इकाई करे. निर्माण कंपनी में कई बड़े अफसरों की हिस्सेदारी है. इसीलिए खुलेआम जनता के पैसे की लूट हुई है. ललन कुमार ने कहा कि जल्द ही हम पटना हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल करेंगे और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.



कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि यह उच्च पथ भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले की यातायात व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है. जांच से यह पता चलेगा कि इतने कम समय में इस मार्ग पर जगह-जगह दरारें कैसे आ गई. उन्होंने कहा कि सरकारी कोष के दुरुपयोग के लिए कौन लोग दोषी हैं, इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशासन की इस सरकार में मामला उजागर होने के बाद जांच के नाम पर अभी तक सिर्फ खानापूर्त की जा रही है.


बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त को 220 करोड़ रुपए की लागत वाले स्टेट हाइवे 85 के उद्घाटन के दिन ही उसमें भारी दरारें आ गई हैं. आपको बता दें कि कि बीएसआरडीसी ने इस काम के लिए राजबीर कंस्ट्रक्शन और प्राइवेट लिमिटेड को लगाया था. यह हाइवे कितना महत्वपूर्ण है.  इसी से समझा जा सकता है कि अमरपुर अकबरनगर हाइवे भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले की यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है. अकबर नगर के पास में ही सुलतानगंज से अगुवानी घाट पर नया गंगापुल बन रहा है. उसके बन जाने के बाद इस पथ से उत्तर बिहार जाना आसान हो जाएगा. हाइवे में दरार आने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजमार्ग के निर्माण के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी अब उठनी शुरू हो गयी है.