TMC नेता की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस के इस बड़े लीडर के थे करीबी

TMC नेता की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस के इस बड़े लीडर के थे करीबी

DESK: बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना मुर्शिदाबाद इलाके में रविवार की दोपहर की है।


जानकारी के मुताबिक, बहरामपुर के चलटिया में TMC नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सत्येन चौधरी को काफी करीब से गोली मारी है।


गोली लगने के बाद जिला महासचिव सत्येन चौधरी को इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सत्येन चौधरी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के काफी करीबी थे और कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में आए थे लेकिन इन दिनों उनकी पार्टी से दूरियां बढ़ गई थी।