1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Feb 2021 07:38:23 AM IST
- फ़ोटो
DESK : पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया. सतीश शर्मा 73 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था पर सेहत में सुधार नहीं हो रही थी. 73 साल के सतीश शर्मा ने गोवा में अंतिम सांसें ली.
सतीश शर्मा के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे समीर ने बताया कि 'उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है.'
बता दें कि कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीबी थे. सतीश शर्मा नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रह चुके हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को हुआ था.
सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए. इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे.