PATNA : तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता बनाए जाने को लेकर महागठबंधन के अंदर तल्खियां बढ़ती ही चली जा रही हैं। तेजस्वी को नेता मानने को कोई तैयार ही नहीं है। कांग्रेस के तरफ से बयानबाजी तेज हो गयी है। बयान की कमान सदानंद सिंह के हाथ में है और आज उन्होनें एक बयान देकर राजद के साथ-साथ तेजस्वी को उनकी हैसियत दिखा दी है।
कांग्रेस के बड़े नेता और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आज दो टूक कह दिया कि हम राजद जैसी रीजनल पार्टी तो हैं नहीं कि कोई फैसला ऐसे ही ले लें। कांग्रेस के अंदर सारे फैसला आलाकमान के हाथों में होती है। हम आपस में इलका फैसला नहीं करने जा रहें। साथ ही उन्होनें कहा कि बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर सभी पार्टियां बैठकर विचार विमर्श करेंगी।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पहले ही कह दिया था कि अभी महागठबंधन का नेता तय नहीं हुआ है। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह भी उनके सुर में सुर मिलाते दिख रहे हैं गुरुवार को भी सदानंद सिंह ने कहा था कि जब तक महागठबंधन के सभी नेता एक साथ बैठकर महागठबंधन के नेता का चुनाव नहीं करते है तबतक किसी को भी महागठबंधन का नेता कैसे कहा जा सकता है। उन्होनें साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता हो सकते हैं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन अभी वे महागठबंधन के नेता नहीं हैं।