‘पता नहीं यह परीक्षा कहां हुई और कौन नंबर दे रहा है’ PM पद के लिए नीतीश को सर्व गुण संपन्न बताने पर बोली कांग्रेस

‘पता नहीं यह परीक्षा कहां हुई और कौन नंबर दे रहा है’ PM पद के लिए नीतीश को सर्व गुण संपन्न बताने पर बोली कांग्रेस

PATNA: तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद I.N.D.I.A में शामिल दल गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपने की मांग करने लगे हैं। गठबंधन में शामिल जेडीयू और आरजेडी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए सर्व गुण संपन्न बता रहे हैं तो वहीं खुद कांग्रेस की महिला विधायक ने पिछले दिनों शीर्ष नेतृत्व से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेतृत्व सैंपने की मांग कर दी थी हालांकि बिहार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश की पीएम पद की दावेदारी को सीरे से नकार दिया है।


बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी को नकारते हुए कहा है कि इसकी जानकारी नहीं है कि इसकी परीक्षा कहां हुई और नीतीश कुमार को कौन नंबर दे रहा है लेकिन नीतीश कुमार बड़े लीडर हैं इसमें किसी को कहां संशय है। नेतृत्व कौन करेगा और नेता कौन होगा, ये सब चीजें को-ऑर्डिनेशन कमेटी में तय होती हैं। गठबंधन के लीडर कौन बनेंगे ये क्षेत्रीय स्तर पर तय नहीं होता है। लोकसभा चुनाव की तैयारी कैसे करनी है इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो चुकी है और पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।


वहीं डीएमसीएच में डॉक्टरों की शराब पार्टी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर एक्शन ले रहे हैं जिसने भी यह काम किया है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं बीजेपी द्वारा आरोप लगाने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि जब शराबबंदी कानून लागू हुई उस वक्त बीजेपी सरकार में थी उसने विरोध तो किया नहीं था। अब जब सत्ता से बाहर गो गए हैं तो तरह तरह की बातें कर रहे हैं।