1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Dec 2023 03:18:58 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सदस्यीय नेशनल एलायंस कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को पांच सदस्यीय कमेटी का संयोजक बनाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है, जो लोकसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन के मामलों को देखेगी। दिल्ली में होने वाली इंडी गठबंधन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस ने इस कमेटी की घोषणा कर दी है।
पांच सदस्यीय कमेटी के संयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक होंगे। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलीम खुर्शीद और मोहन प्रकाश सदस्य की भूमिका में रहेंगे।
