कांग्रेस ने कहा- LJP के साथ BJP का गठबंधन, नीतीश कुमार को दे रही है धोखा

कांग्रेस ने कहा- LJP के साथ BJP का गठबंधन, नीतीश कुमार को दे रही है धोखा

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भले ही बीजेपी एलजेपी के बारे में कह रही है उससे कोई लेना देना नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है. बीजेपी और एलजेपी के बीच गठबंधन है.

बीजेपी दे रही है धोखा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को धोखा दे रही है. चुनाव के बाद नीतीश को पता चलेगा. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं मगर वह थके नजर आ रहे हैं. बिहार में विकास के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों पर दोनों बात कर रहे हैं. लेकिन जनता इस बात को समझ रही है. सुशासन की बात करने वाले लोक प्रशासन की झूठी बात करते हैं. 

मुद्दे को भटकाने की कोशिश

श्रीनेत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं. चुनावी सभाओं में बिहार के लोगों को भरमाकर मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. महागठबंधन ने रोजगार को बिहार में चुनावी मुददा बानाया है, इसलिए सत्ता पक्ष भी इसकी बात कर रहे हैं.