कांग्रेस विधायक भावना झा निलंबन मुक्त, लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थीं सस्पेंड

कांग्रेस विधायक भावना झा निलंबन मुक्त, लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थीं सस्पेंड

PATNA :  बिहार में विधानसभा इलेक्शन को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस वक्त एक बड़ी खबर कांग्रेस पार्टी से आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक भावना झा का निलंबन मुक्त कर दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने पूर्व मंत्री शकील अहमद और विधायक भावना झा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के दिर्नेश पर अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है.


कांग्रेस पार्टी के नेता मोती लाल वोरा की ओर से जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक भावना झा का निलंबन मुक्त कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव मोतीलाल वोरा की ओर से कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है.


पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मई महीने में निलंबन की गाज बेनीपट्टी की कांग्रेस विधायक भावना झा पर भी गिरी थी. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर ही एक्शन लिया गया था.