कांग्रेस की विरासत पर बीजेपी की नजर, बिहार केसरी के बहाने वोट बैंक मजबूत करने का प्रयास

कांग्रेस की विरासत पर बीजेपी की नजर, बिहार केसरी के बहाने वोट बैंक मजबूत करने का प्रयास

PATNA : बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह भले ही कांग्रेसी रहे हों लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी ने लगातार उनकी जयंती बड़े पैमाने पर मनाई है। बीजेपी धीरे-धीरे कर कांग्रेस की इस विरासत को अपना बनाते हो जा रही है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बीजेपी की तरफ से आज बिहार केसरी की जयंती मनाई जा रही है। 


श्रीबाबू के जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, प्रेम कुमार, सुरेश शर्मा, विजय सिन्हा के अलावा सांसद डॉ सीपी ठाकुर रामकृपाल यादव और महाचंद्र प्रसाद सिंह जैसे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह जयंती समारोह के आयोजन की कमान संभाली है। 


बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह को कांग्रेस अपनी विरासत मानती है लेकिन धीरे-धीरे बीजेपी ने कांग्रेस का एकाधिकार खत्म कर दिया है। कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी अब बड़े पैमाने पर डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती बना रही है।