DESK: कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद सीएम सिद्धारमैया ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई। मंत्रिमंडल की बैठक में उन्होंने कांग्रेस की पांच गारंटी योजनाओं पर मुहर लगाई। इससे राज्य सरकार के बजट पर हर साल 50 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा। कांग्रेस की पांच गारंटी योजना के तहत हर घर की महिला को गृह लक्ष्मी योजना के तहत दो हजार रूपये दिये जाएंगे।
वही गृह ज्योति योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवार को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। अन्य भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवार क 10 किलो चावल, शक्ति योजना के तहत महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा मुहैया कराए जाएंगे। युवा निधि के तहत हर बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3 हजार रुपये प्रति महीने और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
कर्नाटक सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो हम कहते हैं उसे पूरा करते हैं। कर्नाटक सरकार की पहली मीटिंग में कांग्रेस की 5 गारंटी को मंजूरी मिल गयी है। राहुल गांधी ने कहा कि जो हम कहते हैं उसे पूरा करते हैं। पहला दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग-कर्नाटक को दी हुई हमारी 5 गारंटी को मंजूरी मिल चुकी है। मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।