कांग्रेस का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- सिर्फ अपना फायदा देखकर अच्छा नहीं किया

कांग्रेस का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- सिर्फ अपना फायदा देखकर अच्छा नहीं किया

PATNA: आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एनडीए सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसके बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव की पोस्टर में कहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फोटो नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हम सबने मिल-जुलकर काम किया, लेकिन अब तेजस्वी यादव केवल अपना फायदा देख रहे हैं। 


अजित शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव एनडीए सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस को आमंत्रित तक नहीं किया गया। न ही पोस्टर में सोनिया गांधी की फोटो लगाई गई और न ही राहुल गांधी की। ऐसा लगता है अब तेजस्वी यादव खुद को अकेला ही शक्तिशाली मान कर चल रहे हैं, लेकिन, उन्हें ये पता नहीं है कि पूरे देश में केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो भारतीय जनता पार्टी से टक्कर लेगी और 2024 में सरकार को हटाने का काम करेगी। 


विधायक अजित शर्मा ने कहा कि आप सेक्युलर हैं, लेकिन आप सिर्फ अपनी बात सोच रहे हैं और बिहार की बात सोच रहे हैं। लेकिन यहां पूरे देश की बात सोचने की जरुरत है। देश में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। ऐसे में पूरे देश को एक साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि वे जो कर रहे हैं उचित नहीं है। कांग्रेस अलकनाम को इसकी सूचना दे दी गई है, फैसले का इंतज़ार है।