हाथ छोड़ नीतीश के सहारे आने वाले विधायक जी का जबरदस्त विरोध, जनता ने मांगा काम का हिसाब

हाथ छोड़ नीतीश के सहारे आने वाले विधायक जी का जबरदस्त विरोध, जनता ने मांगा काम का हिसाब

PATNA : कांग्रेस छोड़कर नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा चुनाव की नैया पार करने की इच्छा रखने वाले विधायक जी बुरे फंसे हैं. बरबीघा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रह चुके सुदर्शन पिछले दिनों जेडीयू में शामिल हो गए थे. मंत्री अशोक चौधरी के करीबी माने जाने वाले सुदर्शन ने जेडीयू की सदस्यता टिकट की गारंटी के साथ ली है लेकिन अब क्षेत्र में ही उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.


बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के सुदर्शन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को उनके साथ कठौत गांव में ऐसा ही वाकया हुआ. विधायक जी यहां जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे लेकिन जनता ने 5 साल के कामकाज का उनसे हिसाब मांगना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक जी ने 5 साल तक गांव की तरफ मुड़ कर देखा भी नहीं.  विरोध इतना जबरदस्त था कि विधायक सुदर्शन को जवाब देते नहीं बना.


सुदर्शन कुमार कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजू सिंह के पोते हैं. विधानसभा का पिछला चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीत भी हासिल की. तब मंत्री अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. अशोक चौधरी के जेडीयू में शामिल होने के बाद से ही लगातार ये कयास लगाया जा रहा था कि सुदर्शन कुमार भी देर सवेर जदयू का दामन थाम सकते हैं और आखिरकार चुनाव के पहले उन्होंने वहीं कदम उठाया लेकिन सुदर्शन कुमार कि जेडीयू में एंट्री से पार्टी के अंदर भी नाराजगी है.


पार्टी के जिला और विधानसभा इलाके में स्थानीय नेताओं के बीच इस बात से नाराजगी है कि कांग्रेस के साथ 5 साल का वक्त गुजारने वाले सुदर्शन कुमार को अब नीतीश कुमार जेडीयू का टिकट देंगे. सुदर्शन एक तरफ ग्रामीणों के विरोध का सामना कर रहे हैं तो दूसरी तरफ से उन्हें यह डर भी सता रहा है कि जेडीयू के स्थानीय नेता उनके साथ भितरघात न कर दें.