SAMASTIPUR : समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक राम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का चुनावी प्रचार कार्यक्रम लेने के लिए इतनी मिन्नत और आरजू की जितनी कांग्रेस आलाकमान के सामने भी उन्होंने टिकट लेने के वक़्त नहीं की होगी। दरअसल कांग्रेस कैंडिडेट अशोक राम को यह उम्मीद है कि अगर तेजस्वी उनके लिए प्रचार करें तो पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम इस बार उलट सकता है। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार के लाख घिघियाने के बावजूद तेजस्वी यादव समस्तीपुर प्रचार के लिए नहीं गए।
समस्तीपुर लोकसभा चुनाव से सबसे दिलचस्प खबर आज तक निकलकर आई। पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी चुनाव प्रचार के लिए समस्तीपुर पहुंच गए। इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस कैंडिडेट डॉ अशोक राम के लिए वोट मांगा। आरजेडी के रवैए से नाराज होकर इन दोनों नेताओं ने एक-एक विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार दिया है। मांझी और सहनी ने आरजेडी से दूरी बना रखी है लेकिन कांग्रेस से इन दोनों नेताओं को कोई परहेज नहीं।
एक तरफ तेजस्वी यादव बुधवार को समस्तीपुर में कार्यक्रम देने के बावजूद नहीं पहुंचे तो वही मांझी और सहनी ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करके यह साबित कर दिया है कि अच्छी दोस्ती कैसे निभाई जाती है।