GAYA: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मांझी ने कहा कि कोंच बीडीओ राजीव रंजन की सुसाइड मामले की सीबीआई जांच हो.
मांझी ने कहा कि वह बिहार के उभरते प्रशासनिक अधिकारी थे. वे जब दूसरे जिले में थे तब उनको अपने कार्य के लिए पुरस्कार मिला था. पता नहीं गया में वह किस कारण से आये और उनके खिलाफ पपत्र क भर के भेजा गया. यह हमारे समझ से परे की बात है.
मांझी ने कहा कि एक बीडीओ एक जिला में रहकर पुरस्कार प्राप्त करता है और गया में आने के बाद उसके खिलाफ में पपत्र क भरकर भेजा गया है. यह हमारे समझ से बाहर की बात है. हमको ऐसा लगता है कि गया में पदाधिकारी में जो भष्ट्राचार की जो स्थिति है उसमें बीडीओ फिट नहीं कर पाए. इसलिए उनकी जो मृत्यु हुई है वह प्रशासन के दबाव में उन्होंने आत्महत्या किया है. इसलिए बीडीओ से जांच कराने की मांग कर रहे है.