कोरोना निगेटिव होने के बाद सीएम नीतीश पहली बार आये नजर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

कोरोना निगेटिव होने के बाद सीएम नीतीश पहली बार आये नजर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

PATNA : कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले दिनों नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कोरोना निगेटिव होने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार नजर आए हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 


बता दें कि नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में आ गए थे. राहत की बात यह रही कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम के बीते एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाए गए.


आइजीआइएमएस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आइजीआइएमएस निदेशक डॉ. एनआर विश्वास, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन सहित सभी 40 सैंपलों का जांच कराई गई थी. इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है. राहत की बात यह रही कि सीएम के जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.


बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सीएम ने जनता दरबार समेत अपने समाज सुधार अभियान को भी स्थगित कर दिया था. सीएम आवास से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद मुख्यमंत्री की भी जांच कराई गई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद नीतीश कुमार आइसोलेट हो गये थे. उसके बाद से आज उनकी तस्वीर सामने आई है. हालांकि सीएम नीतीश मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकले हैं लेकिन उन्होंने अपने एक अने मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ही नेताजी को श्रद्धांजलि दी है.