लखीसराय: कई कांडों के आरोपी दो हार्डकोर नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कोबरा और सीआरपीएफ को मिली सफलता

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 02 Aug 2019 03:32:30 PM IST

लखीसराय: कई कांडों के आरोपी दो हार्डकोर नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कोबरा और सीआरपीएफ को मिली सफलता

- फ़ोटो

LAKHISARAI: पुलिस को जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई कांडों के आरोपी दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी जिले के पीरीबाजार के लठिया कोड़ासी इलाके से हुई है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि लठिया कोड़ासी इलाके में नक्सली किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसी जानकारी के बाद कोबरा, सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की और सघन सर्च अभियान चलाया. पुलिस की घेराबंदी को देख नक्सलियों ने भागने की कोशिश की इसी दौरान कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने दो हार्डकोर नकसलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार नक्सली अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा ग्रुप का सक्रिय सदस्य वीरू कोड़ा है जिसकी कई कांडों में पुलिस को तलाश थी.