पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jul 2022 08:58:05 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया शहर के एक कोचिंग सेंटर में तीन घंटे की पढ़ाई के बाद ‘दारु बजारु है चढ़ जा ला हो... त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ भोजपुरी सांग की धुन पर खूब मस्ती होती है। पढ़ाई के बाद मानसिक थकान दूर करने के लिए कुछ ऐेसे ही फूहड़ गीत बजाए जाते हैं। क्लास के अंदर टीचर खड़े होते हैं और शर्म-हया को ताक पर रख कर एलईडी पर फुहड़ सांग बजाया जाता है। वहीं कम उम्र के लड़के उस सांग पर जमकर मस्ती करते हैं और मस्ती में चूर होकर हूटिंग भी करते हैं। वहीं टीचर भी उनकी हूटिंग सुन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि वीडियो में उनके खड़े होने का जेस्चर-पोस्चर बता रहा है।
शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में विकास कोचिंग सेंटर है। यहां दसवीं और बारहवीं की कोचिंग दी जाती है। सभी विषयों की यहां पढ़ाई होती है। वह भी वीडियो के माध्यम से। तीन घंटे का क्लास खत्म होने के बाद यहां भोजपुरी सांग पर बच्चे जमकर मस्ती करते हैं। 'नथुनिया पर बरसे नोट' सरीखे फूहड़ सांग का वीडियो चलाया जाता है। जिसमें एक्ट्रेस एक्टर का लहंगा खींचने तक का एक्शन तक पोज देता हुआ नजर आता है।
इधर कोचिंग सेंटर के संचालक विकास यादव जो खुद बच्चों को पढ़ाते भी हैं। उनसे जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बड़े ही हंसते हुए अंदांज में कहा कि, 'हां, तीन घंटे की पढ़ाई के बाद कोचिंग सेंटर में मनोरंजन के लिए गीत बजाए जाते हैं।' यहीं नहीं उन्होंने छात्रों के पाले में गेंद फेंकते हुए कहा कि बच्चे डिमांड करते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि यह वीडियो कब का है, तो उन्होंने बताया कि बीते सोमवार का। यहीं नहीं जब उनसे यह पूछा गया कि कौन सा गाना बज रहा था तो उन्होंने बड़े ही हंसते ही अंदाज में बताया कि नथुनिया पर नोट बरसे हें… हें… हें…।