1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Wed, 10 Mar 2021 03:22:29 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: रफीगंज के अंचलाधिकारी (CO) की गाड़ी और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी अवधेश कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया यही नहीं उनसे साथ भी दुर्व्यहार किया। हालांकि सीओ अवधेश कुमार सिंह ऐसी बातों से इनकार कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से रफीगंज सीओ घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां दोनों घायल युवकों का इलाज शुरू हुआ। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान गुरगइयां गांव निवासी पंकज कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है। जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों रफीगंज की ओर जा रहे थे तभी सीओ की गाड़ी रफीगंज से शिवगंज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे के घायल बाइक सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।