‘बंटेंगे तो कटेंगे... एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सचेत

‘बंटेंगे तो कटेंगे... एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सचेत

DESK: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता है। राष्ट्र सशक्त रहेगा तो हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सीएम योगी ने कहा कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश वाली गलति यहां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक रहेंगे तो नेत रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे।


इस दौरान सीएम योगी ने औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए कहा कि इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी ने औरंजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उससे कहा था कि तुम चूहे की तरह ऐसे तड़पते रग जाओगे लेकिन हिन्दुस्तान पर तुझे कब्जा नहीं करने देंगे। औरंगजेब ने जोधपुर पर ब्जा करने का कई बार प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। जहां दुर्गादास जैसे वीर हों, वहां ऐसा कर पाना संभव नहीं है।


आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गुलामी के प्रतीकों को समाप्त कर देंगे और अपने वीरों और सैनिकों का सम्मान करेंगे। समाज में किसी को भी विद्वेष फैलाने की छूट नहीं देंगे। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का भी यही संकल्प था। यही वजह है कि उस समय की सबसे बड़ी ताकत से टकराने का एक जज्बा सबके मन में था।