GAYA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गयावासियों के लिए बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश आज गया में गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं। जिले के अबगिला में गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन होने के साथ ही गया और बोधगया में सप्लाई पाइप के माध्यम से गंगा का जल आना शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद सीएम रामसागर, सीता कुंड और बोधगया जाएंगे।
बिहार के सीएम आज गया के अबगिला में हेलिकॉप्टर से पहुचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुचकर विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में चार स्थानों पर अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मानपुर, गया शहरी क्षेत्र और बोधगया में आयोजित होगी। वहीं,मुख्यमंत्री के कई जगह कार्यक्रमों को देखते हुए गया जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है।जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं।
इधर, इसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा जल हमारे घर आ रही है। जिससे जिलेवासियों में काफी उत्साह है। उनका कहना है कि, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि गंगाजी जी उनके घरों में आएगी। अब गंगा जी हमारे घर आ रही है, तो बड़ी खुशी हो रही है। बताया कि सीएम उनके घरों में भी आएंगे और सप्लाई से आने वाले गंगा का पानी भी पिएंगे। सीएम नीतीश कुमार भी वहां आसपास के घरों में जाकर गंगा जल पीने वाले हैं।
गौरतलब हो कि, गया में मोकामा के हाथीदह से करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइप के जरिए गंगाजी का पानी मोहड़ा प्रखंड में स्थित तेतर जलाशय में लाया गया है। यहां से फिर अबगिला में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी लाया जाएगा। जहां वॉटर ट्रीटमेंट के बाद पानी को शुद्ध किया जाएगा। इसके बाद गया-बोधगया में लगभग 81 हजार घरों में पानी सप्लाई की जाएगी।