CM नीतीश वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए बिहार के क्वारेंटाइन सेंटरों से जुड़े, प्रवासी मजदूरों से की बात

CM नीतीश वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए बिहार के क्वारेंटाइन सेंटरों से जुड़े, प्रवासी मजदूरों से की बात

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के क्वारेंटाइन सेंटरों से सीधे जुड़े हैं। वे क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी बिहारियो से सीधे रूबरू हुए हैं।


सीएम  नीतीश कुमार वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिे क्वारेंटाइन सेंटरों के हालात का जायजा ले रहे हैं। क्वारेंटाइन सेंटरों पर दी जाने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में वे पूरी जानकारी हासिल कर रहे हैं। सीएम ने इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भी बात की है। सीएम ने उनसे क्वारेंटाइन सेंटर के हालात के बारे में बातचीत की है। सीएम नीतीश कुमार लगातार क्वारेंटाइन सेंटर से आ रही हंगामे की खबरों के बीच लगातार स्थित की समीक्षा कर रहे हैं। ज्यादातर जगहों से खाने को लेकर हंगामे की खबरे सामने आ रही है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज खुद क्वारेंटाइन सेंटरों का जायजा ले रहे हैं।


इससे पहले बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुये सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा था कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे। सीएम ने कहा कि प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी बढ़ रही है। इसलिये इसकी व्यवस्था को और मजबूत किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाये ताकि प्रखंड स्तर पर बने ऐसे केंद्रों में पूरी व्यवस्था बनी रहे।  उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व इन केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे।