PATNA : बिहार में बढ़ते क्राइम से नीतीश सरकार हलकान है. बिहार के अन्य जिलों को छोड़िए, राजधानी पटना में ही क्राइम कंट्रोल करने पर पुलिस फेल हो चुकी है.
बिहार में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज फिर से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अहम बैठक करेंगे.इस बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद होंगे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में बढ़ते क्राइम से सीएम नाराज हैं और वो हर हाल में अपराधियों की नकेल कसना चाहते हैं. बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार पहले भी लापरवाह पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया था.
आपको बता दें कि पटना में ही दिनदहाड़े 5 करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठा दिया है. अब देखना है कि इस बैठक के बाद क्या फैसला बाहर निकल कर आता है.