सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा, अध्यक्ष और सभापति को दी मानसून सत्र की बधाई

सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा, अध्यक्ष और सभापति को दी मानसून सत्र की बधाई

PATNA : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री सबसे पहले विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में सत्तापक्ष के नेताओं और कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मानसून सत्र शुरू होने पर स्पीकर को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उनके साथ से बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष और महेश्वर हजारी भी मौजूद थे.


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद पहुंचे. विधान परिषद पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की और अवधेश नारायण सिंह को उन्होंने मानसून सत्र शुरू होने पर बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई.


आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र आगामी 30 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में 5 कार्य दिवस रखे गए हैं.  सरकार की तरफ से कुल 7 विधेयक पर सदन में पेश किए जाने हैं. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 का अनुपूरक बजट भी लाया जाना है.