PATNA : काफी लम्बें इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विधायकों को अब उनका नया सरकारी आवास की चाभी सौंप दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद 11 विधायकों को अपने हाथों से चाबी सौंपा। बता दें कि, आज राज्य के कुल 65 विधायकों को नए आवास की चाबी सौंपी जाएगी।
बता दें कि, बिहार सरकार ने कई साल पहले विधायक आवास योजना की शुरुआत की थी लेकिन इस योजना का काम समय पर पूरा नहीं हो सका था, जिसके कारण राज्य के विधायकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। बता दें कि, इन आवासों को भवन निर्माण विभाग की तरफ से निर्माण कराया गया है। वहीं, विधायकों को चाभी सौंपते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधायकों को आवास मिलना काफी जरूरी था, उन्हें काफी मुश्किलें हो रही थ। सीएम ने कहा कि जो लोग पहले से पुराने मकानों में रह रहे थे, उन्हें भी काफी परेशानी हो रही थी। इसके साथ ही उनलोगों को अभी भी पुराने आवास खाली करने में काफी मुश्किल हो रही है। लेकिन, अब उनलोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
इधर, इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश ने खुद कई आवासों में घूमकर उनका मुयाअना भी किया। इस दौरान सीएम काफी नराज दिखें, उन्होंने इसको लेकर कंप्लेंट रजिस्टर्ड बुक की मांग कर दी , जिसके बाद अधिकारयों के पीसने छटने लगे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश काम में देरी को लेकर नाराज थे। नीतीश कुमार ने कहा जितना तेजी से निर्माण होना चाहिए था उतना तेजी से नहीं हो रहा था इस कारण मुझे काफी तकलीफ हुआ।