सीएम नीतीश ने पटना रिंग रोड और मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सीएम नीतीश ने पटना रिंग रोड और मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना रिंग रोड और मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड की प्रगति कार्यों का जायजा लिया. NH-83 के निर्माण कार्य का भी स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री पहले भी इस परियोजना का निरीक्षण कर चुके हैं. लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इसका जायजा लिया. पूरी रिपोर्ट लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.


पटना महुली के बीच 9 किलोमीटर से अधिक लंबा फोरलेन एलिवेटेड रोड बनहो रहा है. इस परियोजना पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च हो रही है. जमीन अधिग्रहण सहित कई समस्याओं से यह परियोजना भी जूझती रही है. 2023 तक इस परियोजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से कई इलाकों में जाम से भी मुक्ति मिलेगी. 


साथ ही पटना में यह सड़क फोरलेन क्लोज सर्किट कॉरिडोर के रूप में पटना से गया, गया से बिहार शरीफ, बिहार शरीफ से बख्तियारपुर एवं बख्तियारपुर से पटना NH-82, NH-83, NH-31 से संपर्कता प्रदान करेगा. पटना से गया आवागमन में भी सुविधा होगी. 


बता दें कि मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड की कुल लंबाई 8.84 किमी है. इसमें 7 किमी फोरलेन एलिवेटेड का निर्माण होगा. इसके दोनों तरफ सर्विस रोड होगा. अटल पथ की तरह यू-टर्न नहीं होगा. एनएच-83 स्थित पटना रिंग रोड से जुड़ने के बाद गया, राजगीर, जहानाबाद आदि इलाके को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. करीब 8-10 मिनट में सफर तय कर सकेंगे.