पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

PATNA : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया है। गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम नीतीश पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने तिरंगा फहराया और अब उनका संबोधन चल रहा है। सीएम नीतीश के अलावा अन्य गणमान्य भी इस मौके पर मौजूद हैं। इस बार भी कोरोना महामारी के कारण गांधी मैदान में आयोजित हो रहा मुख्य समारोह संक्षिप्त रखा गया है।


सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के शुरुआती प्रदेश वासियों और देशवासियों को अमृत महोत्सव की बधाई के साथ की है। सीएम नीतीश ने कहा है कि आज देश के अंदर जिससे वैश्विक महामारी के कारण विषम परिस्थितियां पैदा हुई उसके बावजूद हमने और केंद्र सरकार ने जो काम किया है वह वाकई लोगों को इस संकट से निकाल पाया है। सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी चुनौतियां थी लेकिन सरकार इन तमाम चुनौतियों से निकलकर आगे आई है।