PATNA : पटना में जलजमाव को लेकर सीएम नीतीश शख्त हैं. वे जलजमाव के दोषी लोगों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. जलजमाव के लिए दोषी अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. आज सीएम जलजमाव को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.
यह बैठक आज शाम 4 बजे एक अणे मार्ग में बुलाई गई है. इसमें सीएम न सिर्फ जलजमाव के कारणों पर बात करेंगे बल्कि भविष्य में ऐसा न हो इसकी रुपरेखा पर भी मंथन किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य सचिव दिपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्साद सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग ने बुडको और पटना नगर निगम के साथ मंथन कर इस विशेष कार्ययोजना को तैयार किया है. इसे सीएम के समक्ष आज प्रजेंट किया जाएगा. जिसके बाद आज पटना को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.