PATNA : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन किया है। नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद तिरंगे की सलामी ली है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्राओं के बीच जलेबी भी बांटी है।
नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आजादी के लिए वीर सपूतों ने जो कुर्बानी दी उसे हमेशा याद रखने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने देश की आजादी एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लेने की जरूरत बताई है। देश में आपसी भाईचारा, सद्भाव और शांति बनाए रखने की भी मुख्यमंत्री ने अपील की है।