मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन, एक बच्चे के सवाल ने नीतीश को झकझोर दिया था

मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन, एक बच्चे के सवाल ने नीतीश को झकझोर दिया था

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से कई नवनिर्मित सरकारी भवनों का उद्घाटन किया। सीएम नीतीश कुमार ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई जिलों में 3304 स्कूल भवनों का शिलान्यास किया। 


चुनावी साल में सीएम लगातार योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में जुटे हैं। इस का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भी सीएम ने शिक्षा को लेकर अपनी उपलिब्धयां गिनायी। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कई जिलों के स्कूलों के लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। नीतीश ने कहा की मुझे खुशी है कि मेरी इच्छा हर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना हो। वो इच्छा पूरा हुई। शुरू से हीं हमने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। प्राथमिक विद्यालयों से भी बच्चे नहीं जाते हैं। 


इस मौके पर सीएम ने एक वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा कि एक सांसद के नाते जब मैं अपने संसदीय क्षेत्रों में जाता था तो मैं महसूस करता था। मोकामा के टाल क्षेत्र में एक बच्चे ने मुझसे कहा था कि क्या हम पढेंगे नहीं। काम करने का मौका मिला तो इसकी पूरी जानकारी ली। सर्वे में पता चला कि 12.5 प्रतिशत स्कूलों से बाहर रह जाते थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर अल्पसंख्यक और महादलित समुदाय आने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे। फिर तालीमी मरकज और टोला सेवक का काम में लगाया। पहले केन्द्र से सहयोग मिलता था बाद में बंद हुआ तो हमने अपनी तरफ से कोशिश की। अक्षरांचल योजना की शुरूआत की।