PATNA : सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ हाईलेवल मीटिंग की है। मीटिंग में एक बार फिर सीएम ने बिहार में कोरोना जांच ( टेस्टिंग) में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही साथ सीएम ने बिहार आ रहे प्रवासियों की स्किल मैपिंग कर रोजगार देने का निर्देश भी दिया।
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के स्किल के मुताबिक रोजगार की समुचित व्यवस्था में तेजी लायी जाए। वहीं उन्होनें टेस्टिंग कैपिसिटी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर से आए बिहार के लोगों में संक्रमण की क्या स्थिति है इसे जानने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करनी होगी। उन्होनें अधिकारियों को एक रणनीति तैयार कर इसे युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया।
सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर से क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करने वाले प्रवासी मजदूरों को विस्तृत स्क्रीनिंग हो। होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की भी निय़मित निगरानी जरूरी है।सीएम ने कहा कि कोरोना सुरक्षा में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए पीपीई किट की कोई कमी न हो। उन्होनें कहा जिसे संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो वे तुरंत अपनी जांच कराएं।