सीएम नीतीश ने दी होली की बधाई, कहा- कोरोना है इसलिए सभी लोग घर में ही होली मनाएं

सीएम नीतीश ने दी होली की बधाई, कहा- कोरोना है इसलिए सभी लोग घर में ही होली मनाएं

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश-प्रदेश के लोगों को होली की बधाई दी है. कोरोना के हालात को देखते हुए सीएम ने लोगों से अपने घरों में ही होली मनाने की अपील की है. सीएम ने अपने संदेश में होली को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की भी अपील की. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि होली का यह पवित्र त्यौहार बिहारियों की जिंदगी में खुशियों का एक नया रंग लेकर आएगा. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर होली मनाते हैं. लोग आपस ें मिलकर खुशियां बांटते हैं. 


कोरोना वायरस का दूसरा फेज अपने चरम पर पहुंच रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन के साथ ही लोग होली का उत्सव मनाएं. सीएम ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग अपने घरों में ही होली एन्जॉय करें.