PATNA: खरना का प्रसाद आने के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आज राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उसका स्वागत किया. सीएम आवास पर राज्यपाल कुछ देर रूके और प्रसाद खाया.
सीएम आवास पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जदयू नेता प्रशांत किशोर, मंगल पांडेय, विजेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा श्याम रजक समेत कई मंत्री और नेता पहुंचे. कई अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. सीएम नीतीश ने बिहारवासियों और देशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पर बधाई और लोगों को शुभकामनाए दी है. सीएम की भाभी छठ कर रही हैं.
लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन आज खरना पूजा संपन्न हो गया. व्रतियों ने खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया और उसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई. अब शनिवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, उसके अगले दिन सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.