1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 26 Jul 2019 12:50:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बिहार बोर्ड का नया कारनामा सामने आया है। सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित मैट्रिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा में उत्तीर्ण एक छात्र को बोर्ड ने फर्जी डिग्री धारी बता कर जेल भिजवा दिया। विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि एक आईएएस अधिकारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया जाना कितना घातक हो सकता है इस बात का अंदाजा सरकार को नहीं है। आपको बता दें कि नीतीश सरकार सदन में जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संशोधन विधेयक लेकर आई है उसके पास होते ही किसी भी शिक्षाविद का बोर्ड अध्यक्ष बनना नामुमकिन हो जाएगा। आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने सदन में बताया कि जमुई के एक युवक के वास्तविक प्रमाण पत्र को बोर्ड ने फर्जी बता दिया। मैट्रिक के सप्लीमेंट्री एग्जाम को पास करने वाला यह छात्र पुलिस में ड्राइवर के पद पर बहाल हो चुका था लेकिन अब फर्जी डिग्री के आरोप में वह 20 दिनों से जेल की हवा खा रहा है। सदन में विजय प्रकाश जब भी आरोप लगा रहे थे तो मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट