पटना की ग्राउंड रियलिटी ने बढ़ाई CM नीतीश की चिंता, बोले.. चूक से बढ़ सकता है खतरा

पटना की ग्राउंड रियलिटी ने बढ़ाई CM नीतीश की चिंता, बोले.. चूक से बढ़ सकता है खतरा

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ-साथ सूबे में लॉकडाउन भी ख़त्म हो गया है. लॉकडाउन के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद राजधानी पटना का जायजा लेने निकले थे. पटना की ग्राउंड रियलिटी देखकर लौटे सीएम ने चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से एक बार फिर लोगों को जागरूक किया है. 


नीतीश कुमार ने ट्वीट किया- आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया. देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें. 

आपको बता दें कि बुधवार को बिहार में लॉकडाउन खुलते ही सभी जिलों से लापरवाही की कई तस्वीरें सामने आईं थीं. खासकर राजधानी पटना की जो तस्वीरें सामने आई थी वह बेहद चिंताजनक थीं. पटना के तमाम इलाकों में लोग बाजारों और सड़कों पर बड़ी तादाद में नजर आए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता भी नहीं दिखा था. इसलिए आज मुख्यमंत्री खुद इसका जायजा लेने निकले थे.