NALANDA : बिहार में एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार खुद बेहद सुस्त है तो वहीं दूसरी तरफ अब भी ग्रामीण इलाके में लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. बिहार के बाकी जिलों का हाल छोड़िए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम पाले बैठे हैं. नतीजा यह है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण अभियान को आगे नहीं बढ़ा पा रही. नालंदा जिले के एक इलाके में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए मस्जिद के इमाम की मदद लेनी पड़ी है.
यह पूरा मामला नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड स्थित सेवाएं गांव का है. यहां काफी दिनों से अल्पसंख्यक समाज के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं ले रहे थे. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था. लोगों का कहना था कि वैक्सीन से उन्हें परेशानी हो सकती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लोगों के सामने बेबस नजर आ रही थी. आखिरकार थक थक हार कर गांव के ही मस्जिद के इमाम की मदद अधिकारियों को लेनी पड़ी है.
गांव के लोगों ने जब मुखिया से लेकर अधिकारियों तक कि बात नहीं मानी तो थक हारकर मस्जिद के इमाम से टीकाकरण के लिए अपील करवानी पड़ी. मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिये जब इमाम ने अपील की तो इसका असर हुआ और कुछ लोगों ने वैक्सीन ली.