सीएम नीतीश करेंगे पटना मेट्रो के काम का शुभारंभ, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

सीएम नीतीश करेंगे पटना मेट्रो के काम का शुभारंभ, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. यह शुरुआत पटना-गया रोड के पास स्थित नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे के नजदीक किया जाना है. पटना मेट्रो निर्माण का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है. 


आपको बता दें कि पहले फेज में आईएसबीटी से लेकर मलाही पकड़ी तक एलाइनमेंट का काम शुरू किया जाएगा. पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक का लगभग 6.1 किलोमीटर का होगा जिसे नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी. इसके तहत 553 करोड़ की लागत से पांच स्टेशन और डिपो से जोड़ने वाले एलीवेटर का निर्माण किया जाना है. 


गौरतलब है कि पटना मेट्रो के कॉरिडोर नंबर 2 की लंबाई 14 किलोमीटर है. मेट्रो के एलाइनमेंट और आईएसबीटी में बनने वाले डीपो के लिए भी भूमि अधिग्रहण के काम को तेजी से किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मेट्रो डिपो के लिए आईएसबीटी से पूरा 73 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.


पटना में मेट्रो निर्माण के पहले चरण में 696 करोड़ रूपए की लागत से दो एजेंसियों को काम मिला है. इसके तहत 553 करोड़ में एनसीसी पांच स्टेशन और डिपो से जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाएगी तो वहीं क्वालिटी बिल्डकॉन 143 करोड़ में डिपो बिल्डिंग, वर्कशॉप और इंस्पेक्शन शेड बनाएगीपटना में मेट्रो के निर्माण को लेकर तेजी से काम चलाया जा रहा है.