‘मुख्यमंत्री बीमार हों और उसपर पर्दा रहे यह अच्छी बात नहीं’ सीएम नीतीश का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं होने पर आरसीपी ने जताई चिंता

‘मुख्यमंत्री बीमार हों और उसपर पर्दा रहे यह अच्छी बात नहीं’ सीएम नीतीश का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं होने पर आरसीपी ने जताई चिंता

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ को लेकर विपक्षी दल बीजेपी खासी चिंतित है। बीजेपी के नेता लगातार मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्र अगर बीमार हैं तो उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत कैसी है, बिहार की जनता को इसकी जानकारी नहीं है। 


आरसीपी सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के जो भी सरकारी कार्यक्रम हैं सभी को रद्द कर दिया गया है और आज जनता दरबार भी रद्द कर दिया गया है, जो दिखाता है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक न हो और उसपर पर्दा रहे यह अच्छी बात नहीं है।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार स्वस्थ हैं या अस्वस्थ हैं, यह बिहार की जनता जानना चाहती है। अगर वे बीमार हैं तो उनका ठीक से इलाज होना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री का ही जब इलाज ठीक से नहीं होगा तो बिहार की जो 13 करोड़ जनता है उनके इलाज के बारे में कोई क्या सोंच सकता है। नीतीश कुमार जब एनडीए के साथ थे तो उनका स्वास्थ्य भी ठीक था और काम भी अच्छा तरह से हो रहा था। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों से घिर गए हैं, हर दिन मीडिया में तरह तरह की बातें होती हैं यह अच्छी बात नहीं है।


आरसीपी ने कहा है कि हमलोग भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार स्वस्थ रहें और उनकी उम्र लंबी हो लेकिन जब वे पूरी तरह से स्वस्थ होंगे तब ही समाज की सेवा कर सकेंगे लेकिन दुर्भाग्य देखिए बिहार की जनता को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ही नहीं है और जब मुख्यमंत्री अस्वस्थ हों गए हैं तो बिहार बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, कोई पूछने वाला नहीं है।


क्या आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग तो तब भी उनके साथ रहे तो परिवार के सदस्य के रूप में रहे हैं और सुख दुख के साथ रहे हैं। हमलोग तो चाहेंगे कि वे स्वस्थ रहें, अगर स्वस्थ रहेंगे तब ही न राजनीति होगी।