CM नीतीश के महिला वाले बयान पर लालू परिवार के करीबी नेता का तंज, कहा - उनके जैसा दुर्लभ बुड़बक मूर्ख इन्सान

CM नीतीश के महिला वाले बयान पर लालू परिवार के करीबी नेता का तंज, कहा - उनके जैसा दुर्लभ बुड़बक मूर्ख इन्सान

PATNA : आप सभी लोगों ने बॉलीवुड का यह गाना ' लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान ...,' काफी दफे सुना होगा लेकिन अब इसी गाने के जरिए बिहार के राजद नेता लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गहरा तंज कसा है। यह तंज सीएम के प्रजनन वाले बयान पर किया गया है। इसके बाद अब यह पक्का माना जा रहा है कि इससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ेगी। 


सुनील कुमार सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए सोशल साइट पर अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "वैसे तो यह फोटो तीन दिन पूर्व Manila Philippines का है, लेकिन मेरे हाथ में गर्व पूर्वक Great INDIA है। परंतु मैं इसे बताना आवश्यक समझता हूं कि कृपया इसे आप Political वाला INDIA मत समझ लीजिएगा! "लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान! माइकल देखा, एलविश देखा, सब कुछ देखा मेरी जान।लेकिन सारे जग में कहीं नहीं देखा उनके जैसा दुर्लभ बुड़बक मूर्ख इन्सान " "हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर जानी जितना भी तुम समझोगे तो उतनी होगी हैरानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी"फिलवक्त आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत कर रहा हूं।"


मालूम हो कि, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मचा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भले ही नीतीश कुमार का बचाव कर रही हों, लेकिन उन्हीं के मुंह बोले भाई और मामा आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह सीएम नीतीश पर तंज कसा है। सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में सीएम नीतीश के दुर्लभ  बुड़बक मूर्ख इन्सान करार दिया है।