सीएम नीतीश बोले- इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसा होगा दरभंगा का हवाई अड्डा, निश्चित रूप से राज्य में विकास होगा

सीएम नीतीश बोले- इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसा होगा दरभंगा का हवाई अड्डा, निश्चित रूप से राज्य में विकास होगा

DARBHANGA : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दरभंगा एयरपोर्ट इतना अच्छा बनेगा कि नेशनल क्या इंटरनेशनल भी बन जाएगा." साथ ही उन्होंने कहा की सभी वर्गों को साथ में लेकर चलते हुए, उनके प्रतिनिधित्व और न्याय की चिंता करते हुए बिहार को आगे बढ़ाया है.


दरभंगा ग्रामीण से जदयू प्रत्याशी, डॉ फ़राज़ फातमी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की अग्रिम बधाई देते हुए कहा, "बिहार में हर जगह विकास हुआ है, जिस सामाजिक न्याय के साथ विकास की बात नीतीश कुमार ने कही थी; वो बिहार में हुआ है. उन्होंने बदला नहीं लिया है, बदलाव लाया है और इसी बदलाव के दम पर बिहार आगे बढ़ा रहा हैं."


उन्होंने नीतीश कुमार के द्वारा लागू किये गए शराबबंदी पर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा, "जो लोग शराबबंदी पर उंगलियां उठाते हैं वे जरा इतिहास को पढ़ें. क्या महावीर ने, बुद्ध ने शराबबंदी की बात नहीं की? क्या कुरान में शराब बंदी की बात नहीं हैं ? क्या गुरूनानक ने शराबबंदी नहीं की ? क्या महात्मा गांधी ने शराबबंदी की बात नहीं की? क्या उनकी बातें गलत हैं?" मौजूदा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "25 साल से दरभंगा ग्रामीण में जो गुंडागर्दी चल रही है उसे खत्म करने के लिए मैं आ गया हूं. जो खिदमत मैंने अब तक की है वो निश्चित रूप से ग्रामीण में भी करूंगा."